
मुंबई :दिवाली पर भारतीय सिनेमा के बड़ी क्षति हुई है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी गोवर्धन असराानी का सोमवार को निधन हो गया। लंबी बीमारी के बाद 84 साल की उम्र में असरानी ने शरीर छोड़ दिया। सोमवार शाम करीब 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया। शाम को उनके करीबी लोगों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शास्त्री नगर, सांताक्रूज में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
असरानी का जन्म साल 1 जनवरी 1941 को हुआ था। असरानी की प्रमुख पहचान हास्य अभिनेता के रूप में थी। असरानी में बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में किरदार निभाकर उन्हें जीवंत बनाया है। बता दें कि असरानी ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं थीं। उन्होंने एक दिन पहली ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं।
हिंदी सिनेमा के स्टार कॉमेडियन और मशहूर एक्टर गोवर्धन असरानी का निधन हो गया। लेकिन इसकी खबर तक सामने आई जब उनका अंतिम संस्कार हो गया। सोमवार शाम करीब 4 बजे जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में उनका निधन हो गया। उस वक्त उनकी उनकी पत्नी, बहन और भतीजा ही मौजूद थी। स्थिति गंभीर थी लेकिन किसी को खबर नहीं होने दी।
इसके पीछे की वजह असरानी की पत्नी मंजू ने बताई। उन्होंने कहा कि असरानी नहीं चाहते थे कि उनकी मौत पर माहौल बने। असरानी ने मंजू से कहा था कि सबको न बताएं। इसलिए असरानी का अंतिम संस्कार बिना किसी को बताए हुआ
आजीवन सादगी में रहते हुए जाते समय में भी असरानी ने सादगी नहीं छोड़ी। मानो उन्हें आभास हो गया था कि दिवाली पर ही अनहोनी होनी है। इसलिए उन्हें अंतिम संस्कार से पहले किसी को न बताने की इच्छा रखी। ताकि लोगों की दिवाली में बाधा न पड़े।-
असरानी का जन्म साल 1941 में एक सिंधि परिवार में हुआ था। देश के बंटवारे के बा असरानी का परिवार राजस्थान के जयपुर में आकर रहने लगा। जयपुर में ही असरानी का जन्म हुआ। स्कूली शिक्षा भी जयपुर से पूरी हुई।
असरानी ने अपना करियर 1960 के दशक में शुरू किया। 1970 के दशक में अपने चरम पर पहुंचे। उनकी कुछ सबसे यादगार किरदार ‘मेरे अपने,’ ‘कोशिश,’ ‘बावर्ची,’ ‘परिचय,’ ‘अभिमान’ ‘चुपके-चुपके,’ ‘छोटी सी बात’ और ‘रफू चक्कर’ जैसी फिल्मों में रहे। इसके अलावा असरानी ने ‘भूल भुलैया,’ ‘धमाल,’ ‘बंटी और बबली 2,’ ‘आर… राजकुमार,’ ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘वेलकम’ सहित कई हिट फिल्मों में भी काम किया है।