फगवाड़ा 3 जनवरी (शिव कौड़ा) दिव्यांगों की सेवा के लिए समर्पित संगठन केएल चांद वेलफेयर ट्रस्ट यूके की पंजाब इकाई ने एक जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट कर नववर्ष का स्वागत किया। ट्रस्ट के स्टेट कोआर्डिनेटर राजिन्द्र कुमार बंटी के नेतृत्व में मोहल्ला धर्मकोट, होशियारपुर रोड, फगवाड़ा में आयोजित संक्षिप्त समागम के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एस. राजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि वार्ड पार्षद बीरा राम वलजोत विशेष तौर पर मौजूद थे। डा. एस. राजन ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण कार्यों की जमकर सराहना की और कहा कि हम सभी को ऐसे समाज कल्याण कार्यों में योगदान देना चाहिए। जो भी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा एवं सहायता कर रही हैं, उन्हें अपनी नेक कमाई से आर्थिक सहायता देकर प्रोत्साहित किया जाये ताकि ऐसे अच्छे प्रयास जारी रहें। उन्होंने विशेष रूप से ट्रस्ट के संस्थापक केएल चांद को ऐसी नेक पहल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। वार्ड पार्षद बीरा राम वलजोत ने भी राजिंदर कुमार बंटी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और सभी उपस्थितों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। राजिंदर कुमार बंटी ने गणमान्यों और सहयोगियों का हार्दिक आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि देश-विदेश में रहने वाले ट्रस्ट के सभी सदस्यों और दानदाताओं के सहयोग से ये नेक प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट कैशियर आशा रानी चुंबर, हरजिंदर गोगना, तारा चंद चुंबर, जसविंदर सिंह ठेकेदार अकालगढ़, लायन गुरदीप सिंह कंग, जसविंदर ढड्डा, शिंगारा राम, गुरनाम पाल अकालगढ़, केल्विन चुंबर, जस्सी अकालगढ़, अजायब सिंह आर्किटेक्ट के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।