साध्वी जी ने प्रवचनों के अन्तर्गत बताया किआज हम इस जीवन की भागदौड़ में इतने व्यस्त हैं, कि हमारा ध्यान भी विचलित होता है । स्वामी जी ने कहा कि यह स्वभाविक है क्यूंकि भौतिकवाद के इस युग में समाज की गति भी तेज होती जा रही है और इस गति में हमने अपने मन को केंद्रित कर के प्रार्थना के भाव अपने हृदय में धारण कर के प्रभु को याद करना है। जीवन नदिया के चलते प्रवाह के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि हम आत्मा रूपी नदिओं के भीतर से तब तक हूंकार और कलकल की आवाजें ध्वनित होती रहेंगी, जब तक हम आधार स्रोत राम रुपी सागर में समाहित नहीं हो जातें, परन्तु हमारा ये सफर लम्बा और कठिन भी है। इसलिए हमें कोई तो ऐसा चाहिए जो हमारे इस सफर में हमें हौसला दे और हमारा मार्ग प्रशस्त करे ता कि हम आत्माएं भी भक्तों, सन्तों की तरह अपनी मंजिल प्रभु तक पहुंच पाएं। साध्वी जी ने कहा कि एक साधक की साधकता के निर्माण में गुरु की भूमिका सर्वोपरी होती है क्यूंकि गुरु ही है जो एक अधोगामी मन को उर्ध्वगामी बनाता है। हमें चेतनायुक्त एवं विवेकशील बनाकर विवेक दृष्टि प्रदान करता है ता कि हम अपने जीवन को सफल और सार्थक कर पाएं।   ब्रह्मज्ञान से अवगत कराते हुए साध्वी जी ने कहा कि महापुरषों ने इस संसार को एक जेल की संज्ञा दी है। क्यूंकि इस संसार में रहते हुए हमारी आत्मा बंधन में है। चौरासी के घेरे में बंधी हुई है और जीवनयापन करने के लिए भी इंसान को प्रतिदिन इस संसार रुपी जेल में अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता है। परन्तु विडम्बना तो यह है कि संसार के सभी मनुष्य इस जेल में रहते हुए ही अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं। कोई भी इस जेल से यानि इस भाव बंधन से मुक्ति की मांग नहीं करता। कोई विरला ही व्यक्ति होता है, जो महापुरषों से उस शाश्वत ब्रह्मज्ञान की मांग कर संसार के कारावास से मुक्त होता है। स्वामी जी ने बताया कि हमारा प्रयास यही है कि जन साधारण को जीवन में सही चुनाव करने का विवेक मिले। हर जीवात्मा भव-बंधनों से मुक्ति पाने की अभिलाषी बने। कार्यक्रम के अंतर्गत  साध्वी रीता भारती, साध्वी शीतल भारती, साध्वी रिचा भारती, साध्वी रेखा भारती, द्वारा सुमधुर भजनों का गायन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।