देहरादूनः आज यानी 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के लिए निकल रहे है। इसके चलते देहरादून आने और यहां से जाने वाली बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं बल्कि बसों में सीट हथियाने के लिए भी यात्रियों में खूब धक्का मुक्की हो रही है।
दरअसल, देहरादून में प्रदेशभर के लोग पढ़ाई या काम के सिलसिले में बसे हुए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी यहां नौकरी आदि कर रहे हैं। अब दीपावली के त्योहार पर लंबी छुट्टियां पड़ी तो घर से बाहर रह रहे लोग वापस अपने घरों को लौटने लगे। इसके चलते बसों और ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, जनरल और स्लीपर कोचों में जगह नहीं होने पर कुछ यात्री दरवाजे पर झूलकर बाहर निकले। इसके अतिरिक्त ट्रेन चलने के एक घंटे पहले ही स्टेशन परिसर यात्रियों से पैक हो गया था