
अमृतसर, 12 नवंबर ( ) – लुधियाना ज़िले के खन्ना निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र गिरधारी लाल का पार्थिव शरीर आज दुबई से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर पहुँचा। हवाई अड्डे पर औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सरबत दा भला ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा के माध्यम से पार्थिव शरीर को उनके घर भेजा गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुबई के प्रसिद्ध व्यवसायी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबरेाय ने बताया कि अशोक कुमार अपने परिवार की भलाई के लिए पिछले लगभग सात वर्षों से दुबई में मेहनत-मजदूरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार के परिवार ने उनसे संपर्क कर सूचित किया था कि बीते 26 अक्टूबर को अचानक हृदयाघात (हार्ट अटैक) आने के कारण अशोक कुमार का दुबई में निधन हो गया। डॉ. ओबरेाय ने बताया कि परिवार के अनुसार, अशोक कुमार के पार्थिव शरीर को भारत भेजने की ज़िम्मेदारी दुबई स्थित भारतीय दूतावास द्वारा निभाई जा रही थी, लेकिन अमृतसर हवाई अड्डे से पार्थिव शरीर को घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा की आवश्यकता थी।आज अमृतसर हवाई अड्डे से मृतक का शरीर पीड़ित परिवार की मौजूदगी में ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेयर और जनरल सेक्रेटरी मनप्रीत सिंह संधू द्वारा प्राप्त कर ट्रस्ट की एंबुलेंस सेवा से उनके घर पहुँचाया गया। डॉ. ओबरेाय ने बताया कि ट्रस्ट की लुधियाना ज़िले की टीम जल्द ही पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी, जिसके बाद आवश्यकता अनुसार अशोक कुमार के परिवार को मासिक पेंशन भी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर हवाई अड्डे पर मौजूद अशोक कुमार के पुत्र चिराग शर्मा और पंकज शर्मा ने इस कठिन घड़ी में मदद के लिए डॉ. एस.पी. सिंह ओबरेाय का हृदय से धन्यवाद किया।