
अमृतसर, 11 नवंबर ( ) – मोहाली निवासी 32 वर्षीय नितेश चोपड़ा पुत्र सुरेश कुमार का मृत शरीर आज दुबई से श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुँचा, जिसके उपरांत सरबत दा भला ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उसे उसके घर भेजा गया।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए दुबई के प्रमुख कारोबारी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय ने बताया कि नितेश चोपड़ा भी अन्य युवाओं की तरह अपने परिवार की गरीबी को दूर करने के लिए लगभग पिछले 7 वर्षों से दुबई में मेहनत-मज़दूरी कर रहा था। उन्होंने बताया कि परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 अक्टूबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।
उन्होंने बताया कि उनके निजी सहायक बलदीप सिंह चाहल द्वारा मृतक की कंपनी के मैनेजर सिमरजीत सिंह को साथ लेकर दुबई में आवश्यक कागज़ी कार्रवाई पूरी करवाई गई थी। आज अमृतसर हवाई अड्डे पर मृत शरीर को पीड़ित परिवार की उपस्थिति में ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर और महासचिव मनप्रीत सिंह संधू ने प्राप्त किया तथा ट्रस्ट की “मुफ्त एंबुलेंस सेवा” के ज़रिए मृत शरीर को परिवार के घर तक पहुँचाया गया।
डॉ. ओबरॉय ने यह भी बताया कि नितेश चोपड़ा के मृत शरीर को भारत भेजने में आने वाला सारा खर्च उसकी कंपनी द्वारा वहन किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की मोहाली ज़िले की टीम जल्द ही परिवार की आर्थिक स्थिति का जायज़ा लेकर ज़रूरत अनुसार नितेश चोपड़ा के परिवार को मासिक पेंशन भी प्रदान करेगी।
ज़िक्रयोग्य है कि डॉ. ओबरॉय की सरपरस्ती में अब तक लगभग 425 बदनसीब युवाओं के मृत शरीर उनके परिजनों तक पहुँचाए जा चुके हैं और पिछले कुछ समय से अमृतसर हवाई अड्डे से मृत शरीरों को घर तक पहुँचाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा भी आरंभ की गई है।
इस दौरान हवाई अड्डे पर मौजूद मृतक के ताया अनिल कुमार, भाई निमंत चोपड़ा और विजय कुमार आदि ने डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय का इस कठिन घड़ी में बड़ी मदद करने के लिए हृदय से धन्यवाद किया।
कैप्शन 1: हवाई अड्डे पर नितेश चोपड़ा का मृत शरीर परिवार को सौंपते समय ट्रस्ट के पदाधिकारी।
कैप्शन 2: मृतक नितेश चोपड़ा की फ़ाइल फोटो।