BIG BREAKING: देश के कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

 

पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि ज़्यादा जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई है. अभी तक कुछ नहीं मिला है. वहीं, पटना के बाद राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी आज बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. इसको लेकर हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही बॉम्ब स्क्वाड की टीम हवाई अड्डे की तलाशी ले रही है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।