नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. तीसरी लहर को लेकर कई राज्यों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच एम्स दिल्ली के चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के दूसरी लहर जितनी गंभीर होने की आशंका नहीं है. बता दें कि दूसरी लहर में कोरोना के रोजाना आने वाले नए मामले चार लाख से ऊपर पहुंच गए थे और मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था
अधिक आक्रामक वेरिएंट के मामले में. एम्स प्रमुख ने कहा कि “हमें तीसरी लहर से निपटने के लिए दूसरी लहर से सीखने की जरूरत है.”
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के प्रमुख और कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, “तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में अधिक गंभीर होगी या नहीं, इस पर बहुत बहस चल रही है, लेकिन मेरा मानना है कि बाद की लहर यानी तीसरी लहर, दूसरी लहर जितनी कोरोना की तीसरी लहर ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट से आएगी. आशंका जताई जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर “करीब से निगरानी’ कर रही है, लेकिन डेल्टा स्ट्रेन ज्यादा चिंता का विषय है.