नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है तो इसके साथ ही वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से जारी है. जनसंख्या के हिसाब से अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन करने के मामले में हिमाचल टॉप पर है. दूसरे नंबर पर दिल्ली है. जबकि, बिहार 10वें और यूपी 11वें नंबर पर सूत्रों के मुताबिक और मिली जानकारी  के अनुसार हिमाचल के बाद दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है, जहां की 18 साल से ऊपर की 45.4% आबादी को वैक्सीन लग चुकी है. तीसरे नंबर पर 44.4% कवरेज के साथ गुजरात है. यूपी और बिहार इस मामले में काफी नीचे हैं. बिहार में अब तक 22% आबादी को ही वैक्सीन की एक डोज लगी है, जबकि यूपी में 21.5% आबादी को ही अभी तक पहली डोज दी जा सकी है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।