नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अभी थमा नहीं है. हांलाकि देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 3 दिन से गिरावट आ रही है लेकिन कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा फिलहाल काम होने का नाम नहीं ले रहा है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में नए कोरोना मरीज मिलने की बात की जाए तो ये आंकड़ा 3,11,170 दर्ज हुआ है. वहीं इसी दौरान 4,077 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है. देश में इसी दौरान 3,62,437 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर पहुंचे हैं.
24 घंटे में आए नए केस: 3,11,170
कोरोना से अबतक मौत : 2,70,284
24 घंटे में हुई कुल मौतें: 4,077
देश में कुल एक्टिव केस: 36,18,458
संक्रमितों का कुल डाटा: 2,46,84,077
ठीक हो चुके कुल लोग: 2,07,95,33
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक लोगों को जिंदगी के टीके यानी कोरोना वैक्सीन की 18,22,20,164 डोज लग चुकी है.