बिहार : देश में जातिगत जनगणना का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है. इस मसले पर बिहार के 11 नेताओं का डेलिगेशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. बिहार के 11 नेताओं का जो डेलिगेशन आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाला है, उसमें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से सीएम नीतीश कुमार के साथ ही मंत्री विजय चौधरी भी हैं

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बीजेपी की ओर से बिहार सरकार में मंत्री जनक राम, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से मंत्री मुकेश सहनी डेलिगेशन में शामिल हैं. पीएम मोदी से मुलाकात करने जा रहे डेलिगेशन में कांग्रेस की ओर से अजीत शर्मा, सीपीआई से सूर्यकांत पासवान, सीपीएम से अजय कुमार, सीपीआई माले से महबूब आलम और एआईएमआईएम से अख्तरुल इमान भी शामिल हैं.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।