नई दिल्ली,। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस बीच दिल्ली के LNJP अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज शरीर के इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मददगार होगी। इसलिए हर किसी को बूस्टर डोज लेना चाहिए जिससे आप अपने परिवार और समाज को इस महामारी से बचा सकें। डॉ कुमार ने कहा कि देश में बढ़ रहे मामलों पर कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज उपलब्ध है इसलिए हर व्यक्ति को बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। यह इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होगी।डॉ कुमार ने कहा कि हमने देखा है कि कोरोना के दो डोज के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। कोरोना संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर वही लोग हैं जिनका वैक्सीनेशन अधूरा है। वहीं तीसरी खुराक परिवार और समाज की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।