नई दिल्ली, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण  के 2,022 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2,099 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 46 मरीजों की मौत भी हुई है।मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस घटकर अब 14,832 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.69 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 99 हजार 102 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 5 लाख 24 हजार 459 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।