नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के साबा जिले के पल्ली गांव जाएंगे। पीएम मोदी यहां देश भर की पंचायतों के प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। जिसके लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजौरी और पुंछ मेंसुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि पीएम की रैली से पहले शांतिपूर्ण स्थिति सुनिश्चित की जा सके। वहीं, नीति आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारियां संभालने के बाद राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अर्थशास्त्री सुमन के बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में सामान नागरिक संहिता कानून लाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले हमने समान नागरिक संहिता कानून लाने का एलान किया था। अब विधानसभा से उसे पारित करके कानून बना लिया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।