देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 250 नए सीएनजी ऑटो दौड़ेंगे। जिन लोगों ने इसके परमिट के लिए आवेदन किया था, परिवहन विभाग ने उनको ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है। दरअसल, दून में कई साल से ऑटो के परमिट बंद थे। पिछले साल संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने नए सीएनजी ऑटो के 250 परमिट देने का फैसला लिया था। इसके लिए 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। सभी परमिट के लिए आवेदन मिलने के बाद परिवहन विभाग ने अब ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है। 31 मार्च तक ऑटो खरीदना होगा। इसके बाद परमिट जारी किए जाएंगे। सीएनजी ऑटो चलने से दून में वाहन प्रदूषण भी कम होगा। आरटीओ ने देहरादून के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में नए सीएनजी ऑटो चलाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार में ऑटो के 300 और ऋषिकेश में 150 परमिट दिए जाने हैं। ऑटो का परमिट कॉन्ट्रैक्ट कैरिज होता है, जो शहर के केंद्र बिंदु यानी घंटाघर से 25 किमी के दायरे में चलाया जा सकता है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि नए लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।