जालन्धर: दोआबा कालेज की आर्य युवक सभा के तत्वावधान में नये दाखिल हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना हेतु कालेज में हवन यज्ञ का आयोजन प्रो. सोमनाथ शर्मा व पँडित बुधदेव शास्त्री की देख-रेख में किया गया। प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ तथा कालेज के छात्र-छात्राओं ने पवित्र वेदमंत्रों का पाठ करते हुए अपनी आहुतियां अर्पित की। प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने ऑनलाईन दाखिलों द्वारा दाखिल हुए नए विद्यार्थियों को अपने संदेश द्वारा शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें सदैव अपने माता पिता का आदर करना चाहिए क्योंकि उन्हीं की बदोलत वह आज इस काबिल हुए हैं कि मेहनत कर अपने भविष्य को संवार सकें।दोआबा कालेज में आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए प्रि. डा. नरेश कुमार धीमान एवं स्टाफ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।