जालन्धर 24 जनवरी, 2022 ( ) दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आजकल कोविड-19 के कारण विद्यार्थी फिर से ऑनलाईन पढ़ाई एवं जीएनडीयू के दिशा निद्रेशों अनुसार ऑनलाइन परीक्षा देने के पढ़ाव पर पहुँच चुके हैं जिसके चलते कॉलेज ने विद्यार्थियों तक लाईब्रेरी से किताबों की पहुँच सुलभ करने हेतु उनके लिए ऑनलाइन लाईब्रेरी कि सुविधा प्रदान की है जिसमें विद्यार्थी कॉलेज लाईब्रेरी में उपलब्ध किताबों को सर्च कर सकते हैं। किताब सर्च करने के उपरान्त विद्यार्थी लाईब्रेरी के दिए गए फोन नंबर पर स पर्क कर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं ताकि वह कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कॉलेज लाईब्रेरी में से अपनी परीक्षा के लिए अनिवार्य पाठय सामग्री समय सिर प्राप्त कर सकें। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि इन सुविधायों से विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षायों में बढिय़ा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। दोआबा कॉलेज में आर भ ऑनलाईन लाईब्रेरी सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी।