जालन्धर 31 मार्च, 2022   (          ) दोआबा कालेज की कालेज मैगजीन दोआबा के विभिन्न सैक्शनों के लिए स्टूडैंट अडीटर के लिए चयन हेतू क्रिएटिव राइटिंग टैस्ट का आयोजन किया गया।  इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मु य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन दोआब मैगजीन के चीफ अडीटर प्रो. राजीव आनंद, विभिन्न सैक्शनस के टीचर्स एडीटरस व विद्यार्थियों ने किया।प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने कहा कि क्रिएटिव राइटिंग टेस्ट विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का सही मँच प्रदान करता है जिसमें कि विद्यार्थी  अपनी पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट एडीटर की जि मेदारी की भूमिका को बखूबी समझ सकते हैं। इस मौके पर विभिन्न कक्षायों के तकरीबन 88 विद्यार्थियों ने मैगजीन के विभिन्न सैक्शनस के लिए दिए गए टॉपिक्स पर अपने विचार लिखित रूप से प्रगट किए।

दोआबा कालेज में आयोजित क्रिएटिव राइटिंग टैस्ट में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी   व प्राध्यापकगण विद्यार्थियों के साथ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।