जालन्धर 30 अप्रैल 2021 ( ) दोआबा कॉलेज में छात्राओं के लिए सुरक्षित परिवेश पर जागरुक्ता विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें इस सैल की कन्वीनर प्रो. गुरदीश सैनी बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी और 98 छात्रों ने किया। मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारतीय सांस्कृती में स्त्री को देवी के रूप में पूजा जाता है तथा वह समाज कभी भी विकसित कहलाने के काबिल नहीं होता यहां पर स्त्रियों को सम्मान नहीं किया जाता। दोआबा कॉलेज स्त्रीयों को सम्मान देने के लिए ऐसा माहौल प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।प्रो. गुरदीश सैनी ने उपस्थिती को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस विशेष सैल की बहुत महत्ता है जिससे कि कॉलेज में मिनिस्ट्री ऑफ वुमन एंड चाईल्ड डैवेल्पमेंट के दिशा निद्रेशों के अनुसार स्थापित किया गया है जिसके तहत कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को सेफ एवं सिकियोर सोशल तथा फि•िाकल इनवायरमेंट प्रदान किया गया है। इस विशेष सैल में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों प्रो. परमजीत कौर, प्रो. प्रवीण कौर, प्रो. रेनू बाला, प्रो. साक्षी व प्रो. मनप्रीत कौर छात्राओं को प्रो. गुरदीश सैनी की देख रेख में कॉलेज कैम्पस में छात्राओं को सुरक्षित व सौहारदपूर्ण माहौल प्रदान करने व लड़कियों को इमोशनली म•ाबूत बनने के लिए में बखूबी कार्य कर रहीं हैं और यह गर्व की बात है कि दोआबा कॉलेज में अंडर ग्रैजूएट व पोस्ट ग्रैजूएट कोर्सिस में को-एजूकेशन होते हुए इस विशेष सैल ने अच्छे तालमेल से कार्य करते हुए बढिय़ा कारगुजारी दिखाई है।