जालन्धर 26 मई 2021 ( ) दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कॉमर्स एवं बिजनेस मैनेजमेंट विभाग द्वारा व्यापार स बंधित इंटलेक्चुअल प्रोप्रटी राईट्स पर वैबिनार का आयोजन किया गया जिसमें डा. अमरजीत सिंह सिद्धू- मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, जीएनडीयू बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. गरिमा चौढ़ा, प्राध्यापकों और 78 पार्टिसिपेंटस ने किया। मु यवक्ता का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने ट्रेड रिलेटिड ऑस्पेक्टस ऑन इंटलेक्चुअल प्रोप्रटी राईट्स) पर बोलते हुए कहा कि पेटेंट राइट केवल प्रॉड्कटस का ही नहीं ब्लकि प्रोसेसिज का भी होता है तथा उस व्यक्ति का भी हक होता है जो नईं चीज डिवैल्प करता है। डा. सिद्धू ने कहा कि ट्रिप एग्रीमेंट के तहत 90 फीसदी से ज्यादा पेटेंट्स को विकसित देश कंट्रोल कर रहे हैं। भारत में भी इंडियाज  पेटेंट् लॉ में 2005 में ट्रिपस एग्रीमेंट के अनुसार एमेंडमेंट की गई। उन्होंने वल्र्ड ट्रेड ऑरगनाईजेशन- ङ्खञ्जह्र के हिस्टोरिकल बैगराऊंड व महत्व का भी उल्लेख किया। वैबिनार प्रो. रजनी धीर ने कंडक्ट व डा. निताशा शर्मा ने को-होस्ट किया। प्रो. सुरजीत कौर ने वोट ऑफ थैंकस किया।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।