जालन्धर 23 अप्रैल 2021 ( ) दोआबा कॉलेज के बॉटनी विभाग द्वारा वल्र्ड अर्थ-डे को सर्मपित सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डा. राकेश जोशी बॉटनी एवं ईनवायरमेंटल साईंसिस विभाग- श्री गुरू ग्रंथ साहिब, वल्र्ड यूनीवर्सिटी, फतिहगढ़ साहिब बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राकेश कुमार-विभागध्यक्ष व 46 पार्टिसिपेंटस ने किया। मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारतीय सभ्यता में धरती को माता का दर्जा दिया गया है और इसलिए हमारे सभ्याचार में हवन यज्ञों के दौरान विभिन्न मंत्रों उच्चारण करते हुए अगिन, पृथ्वी, वायू व पानी की स्वच्छता को खास महत्व दिया गया है जोकि इस बात का सूचक है।डा. राकेश जोशी ने सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्र्तगत इसके विभिन्न किसमों हाउस होलड वेस्ट, मयूंसीपल वेस्ट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट, कर्मशियल वेस्ट, डोमेस्टिक वेस्ट, ऐग्रीकल्चर वेस्ट व बॉयोमेडीकल इत्यादी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा इन्हें दूर करने के तौर तरीकों पर चर्चा की।इके उपरान्त डा. जोशी ने उपस्थिती को वर्मीकम्पोस्ट यूनिट को अपने घरों में स्थापित करने की विधी समझाते हुए उसकी सहायता से किचन वेस्ट को ओरगेनिक खाद बनाने के तरीका भी बताया। डा. राकेश कुमार व विद्यार्थियों ने सवाल जवाब सैशन में मुख्यवक्ता से सवाल भी पूछे जिसका उन्होंने बढिय़ा समाधान पेश किया। दोआबा कॉलेज में आयोजित वैबीनार में मुख्यवक्ता डा. राकेश जोशी उपस्थिती को सम्बोधित करते हुए।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।