नई दिल्ली : मोती नगर इलाके में हुए एक सनसनीखेज मर्डर केस का खुलासा हुआ है। आरोपी मृतक की पत्नी से शादी करना चाहता था। मौका मिलते ही उसने हत्या को अंजाम दे दिया। डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मर्डर केस को चंद घंटों में सुलझा लिया। आरोपी गुलकेश यूपी के शाहजहांपुर का रहनेवाला है। उसने सोमवार रात 11:30 बजे के आसपास पुलिस को कॉल की थी कि किसी ने उसके बहनोई को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। मरनेवाले का नाम दलबीर है। वह यूपी के मैनपुरी के रहनेवाले थे।

दोनों दोस्त थे। बाद में घर आना-जाना शुरू हो गया। गुलकेश ने बताया कि उसने दलबीर की पत्नी से दोस्ती कर ली। दलबीर को पता चला तो कई बार दोनों में झगड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को दलबीर की पत्नी रिश्तेदार के पास बल्लभगढ़ गई थी। गुलकेश ने इसी का फायदा उठाकर दलबीर को बहाने से जखीरा के पास रेलवे ट्रैक पर बुलाया। फिर दोनों रेलवे ट्रैक के पास टहलते हुए बात करने लगे। इसी दौरान अचानक गुलकेश ने दलबीर के सिर पर ईंट मारी। हमले में दलबीर बेहोश हो गए। गुलकेश ने उन्हें पटरी की ओर रख दिया। जब ट्रेन आई तो दलबीर के टुकड़े करती हुई गुजर गई। करीब एक किलोमीटर दूर तक बॉडी के टुकड़े पुलिस को मिले।

आरोपी ने खुद ही फोन करके पुलिस को सूचना दी कि उसके बहनोई का किसी ने मर्डर कर दिया। पुलिस पहुंची तो वह जोर-जोर से रो रहा था। पंजाबी बाग के एसीपी कुमार अभिषेक, थाना प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने बॉडी को कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान गुलकेश बार-बार अपना बयान बदल रहा था। इसी वजह से वह पुलिस के रेडार पर आ गया। सिर्फ एक घंटे में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मृतक की पत्नी से शादी करना चाहता था। लेकिन वह शादी को तैयार नहीं थी। आरोपी का दावा है कि वह उसे पसंद करती थी। इसी वजह से उसने महिला के पति का मर्डर कर दिया। आरोपी ने दलबीर की पत्नी को भी यही बताया कि उनकी मौत रेल हादसे में हुई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।