
रादौर: अनाज मंडी के सामने पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी हैफेड की राइस मिल अब फिर से चालू होगी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के प्रयास रंग लाए और हैफेड ने इस मिल को अगले पांच वर्षों के लिए सुरभि राइस मिल को ठेके पर सौंप दिया है। मिल के पुनः संचालन को लेकर आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री के पुत्र भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा ने इसे किसानों और व्यापारियों के हित में लिया गया सराहनीय कदम बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा ने कहा कि किसानों और आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिल को दोबारा चालू करवाने की मांग की थी। मंत्री के सहयोग से यह संभव हो पाया और अब इसका संचालन फर्म को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जब खेती से जुड़ा व्यक्ति मिल चलाएगा तो उसे इस व्यवसाय की चुनौतियों और समस्याओं का भी बेहतर अनुभव होगा।