फगवाड़ा 28 जून (शिव कौड़ा) संघ शास्ता शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य पूज्य गुरुदेव श्री मुकेश मुनि जी महाराज श्री श्रीपाल जी महाराज, श्री पियूष मुनि जी महाराज का फगवाड़ा आगमन एवं व्याख्यान वाच्सपति पूज्य गुरुदेव श्री मदन लाल जी महाराज की पुण्य तिथि का आयोजन श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल में किया गया। जिसमें गुरुदेव श्री मुकेश मुनि जी महाराज ने गुरुदेव श्री मदन लाल जी महाराज की जीवनी पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि गुरुदेव मदनलाल जी महाराज ने तप, त्याग और संयम में रहते हुए अपने जीवन का एक-एक पल स्वाध्याय में लगाया तथा कठोर तपस्या करते हुए लाखों लोगों को कर्म के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि धर्म की राह पर चलकर ही जीव आत्म का कल्याण संभव हो सकता है। गुरुदेव श्री श्रीपाल जी ने भी गुरुदेव मदन लाल जी के जीवन से संबंधित अनेक गाथाओं का उल्लेख करते हुए दया एवं धर्म का मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर लुधियाना, मंडी रोड जालंधर, गुड़ मंडी जालंधर सहित अन्य कई जगहों से गुरु भक्तों ने उपस्थित होकर गुरुदेव के प्रवचनों का श्रवण किया। इस अवसर पर एस.एस. जैन सभा फगवाड़ा के चेयरमैन, प्रधान सहित, स्कूल स्टाफ व सभा के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।