
जालंधर/जालंधर वेस्ट में पड़ते न्यू करतार नगर गली नंबर 1 में श्री शिव शक्ति धर्मशाला मंदिर कमेटी द्वारा वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस मंदिर के पुजारी श्री रमेश प्रशाद जी की अध्यक्षता में मनाया गया।जिसमें वार्ड नंबर 51 से आम आदमी पार्टी की प्रभारी परवीन गोरिया व उनके पति आप नेता सुभाष गोरिया,पूर्व पार्षद वरेश मिंटू की धर्मपत्नी रजनी भगत,समाजसेवी हरकेश चौधरी उपस्थित हुए।इस अवसर पर समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि सनातम धर्म एक समुंदर है और हमे सभी को अपने धर्म के लिए बढचढकर हमें हर कार्य मे हिस्सा लेना चाहिए और अपनी संस्कृति के बारे में अपने बच्चों को जोड़ना चाहिए वहां ही अपनी संस्कृति का ज्ञान अपने बच्चों को पहल के आधार पर देना होगा जिससे हमारे संस्कृति के बारे में हमारे बच्चों को ज्ञान हो सके।उन्होंने कहा कि जो ऊपराला शिव शक्ति धर्मशाला मन्दिर कमेटी कर रही है वो एक शलाँघयोग है।इस अवसर पर मंदिर कमेटी की अध्यक्ष विना भगत,स्टेश्री देवी,माला बरार,सीमा, आशा रानी,मिना,अनु,सुनीता विज आदि भी उपस्थित रहे।प्रबंधक कमेटी द्वारा आए हुए मुख्यातिथि का सन्मान भी किया गया।अंत मे लंगर भी लगाया गया।