जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लमांपिंड चौंक जालंधर के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने सप्ताहिक वीरवारीय हवन यज्ञ की पूर्णाहुति पर यज्ञ में आए हुए श्रद्धालुओं से अपनी बात को सांझा करते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने भागवत गीता में कहा है कि जो होनी है वह अटल है इसका अर्थ यह कदापि नहीं कि हम मंजिल की ओर बढ़ने के प्रयत्न ना करें हो सकता है की वर्तमान में हमारे द्वारा किए गए कार्यों में सफलताएं एवं बाधाएं आ रही हैं परंतु धैर्य और कोशिश के साथ ही सारी बाधाएं दूर होती हैं और हमें सफलता मिलती है और जब सफलता मिलती है तो उसका आनंद देखते ही बनता है ।नवजीत भारद्वाज ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि धैर्य रखने एवं प्रयत्न करने से ही बाधाएं दूर होती हैं ।आज के हवन यज्ञ मे मुख्य यजमान विक्रम ने सपरिवार गौरी गणेश, कलश,पंचोंपचार सहित मां बगलामुखी जी का पूजन किया। आज के हवन-यज्ञ में अमित कुमार, रिशभ जोशी, जोगिंदर सिंह,दिनेश बहल, हेमन्त कपूर,श्रीकंठ जज,अरविंदर सिंह, पंकज, संजीव सांवरिया,महाजन, प्रवीन,रोहित दूआ,मुनीश शर्मा,करन भारद्वाज, वरूण बाली, एडवोकेट राजकुमार,बाबा सुरेंद्र सिंह,स बलजिंदर सिंह, गौरव कोहली, समीर कपूर,रोहित बहल , मोहित बहल , रछपाल सिंह,मुकेश चौधरी,लवला,गुरबाज सिंह, गुलशन शर्मा,डाःअरोडा, गुरबाज सिंह , संजीव शर्मा,सुनील जगगी , राहुल, समीर,कमलजीत सिंह , बावा खन्ना,राकेश कुमार,विनोद खन्ना,हनी,ठाकुर बलदेव सिंह ,पं अविनाश गौतम सहित भारी संख्या में मां भक्त मौजूद थे। आरती उपरांत लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।