
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” द्वारा संस्थापित व मानवता को समर्पित सेलिब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन एक स्वर्णिम प्रयास है जो ध्यान एवं सेवा द्वारा मानव समाज की उन्नति हेतु संकल्पबद्ध है। इसी संकल्प की पूर्ति हेतु ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक-अनेक ध्यान शिविर एवं सेवा प्रकल्प आयोजित किए जाते हैं । विश्व भर में हजारों लाखों की संख्या में लोग दीदी जी की ध्यान के प्रति अभिनव विचारधारा से लाभान्वित हो रहे हैं ।
दीदी जी द्वारा अन्वेषित ध्यान की विधियां इतनी सरल एवं प्रभावशाली हैं की इन शिविरों के माध्यम से समाज का प्रत्येक वर्ग को लाभ मिला है जिसमें सम्मिलित हैं – बड़े-बड़े उद्योगपति , शिक्षाविद् , कलाविद् , वैज्ञानिक, मेडिकल छात्र , प्रशासकीय सेवाओं से जुड़े बुद्धिजीवी लोग इत्यादि।
दीदी जी के मार्गदर्शन में अनेक-अनेक सेवा प्रकल्प भी आयोजित किए जाते हैं जैसे – समाज के पिछड़े वर्ग – मातृ पितृ विहीन बालक, दिव्यांग जन, निर्धनजन , वृद्ध आश्रमों में आश्रित वृद्धों आदि को आवश्यक साधन प्रदान करना तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना ; देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर ; वृक्षारोपण कार्यक्रम; कोविड जैसी आपदा में अन्न वितरण; गोसेवा ; भारतीय संस्कृति के उत्थान हेतु यज्ञ -अनुष्ठान ; गुरुकुल सहयोग आदि।
दीदी जी जैसी इतिहास रचयिता, ध्यान के गूढ़ रहस्यों की ज्ञाता, समाज की मार्गदर्शिका एवं दिव्य आत्मा का निर्देशन मानव समाज के लिए एक अमूल्य वरदान है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित ध्यान साधना शिविरों की श्रृंखला में जालंधर में पहली बार “सत्यम शिवम सुंदरम चक्र साधना” शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस भव्य कार्यक्रम में जालंधर ही नहीं अपितु भारत के विभिन्न प्रदेशों से अनेक प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध गणमान्य अतिथि सम्मिलित रहेंगे ।
गीता मंदिर , अर्बन एस्टेट, फेज़- 1 ,जालंधर मे 15 -16 जून (शनिवार – रविवार)
सांय 5.00 से 7.30 बजे व
रविवार 16 जून
प्रात: 7.00 से 9.30 बजे एवं सांय 5.00 से 7.30 बजे होगा।