जालंधर 23 जून (नितिन कौड़ा ) :आर्य समाज मंदिर शहीद भगत सिंह मे मासिक सत्संग स्त्री आर्य समाज की प्रधाना पुनम मैहता जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आर्यसमाज प्रसिद्ध भजन गायिका सोनू भारती ने ईश्वर भक्ति के भजन व वैदिक वाणी का पाठ किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता कुणाल खेडा़ ने अपने उद्बोधन में कहा की योग हमे ध्यान योग से ईश्वर साक्षात्कार की ओर ले जाता है और योग का अर्थ है मन की वृतियों को रोकना और जब हमारे मन के विचार रूक जायेगे तो संप्रज्यत समाधि मे पहले अपना ज्ञान आत्मा को होगा और असंप्रज्यात समाधि मे परमात्मा का ज्ञान होगा और जीवन मुक्त अवस्था का भी एहसास होगा। स्थूल शरीर और सूक्ष्म शरीर पर भी कुणाल खेड़ा जी ने बहुत ही रचनात्मक दृष्टिकोण से आर्य समाज के श्रोत्यों को समझाया।
इस अवसर पर डिंपल भाटिया ने मंच संचालन किया और स्त्री आर्य समाज की प्रधाना पुनम मेहता ने सभी का धन्यवाद किया इस अवसर पर कार्यकारी प्रधान अनु आर्य, श्रीमती जगदीश भाटिया,सुनीता रानी ,उषा कालिया, अर्चना मिश्रा, ज्योति सिह, प्रिया मिश्रा , दिविता आरोडा़,इन्दु आर्या,गीतिका अरोड़ा रजनी सचदेवा,श्रीमती पुष्पा देवी , संगीता मोहन आर्य रणजीत आर्य, चो० हरी चन्द, संदीप अरोड़ा अमर नाथ, भुपेन्द्र उपाध्याय ,तथा अन्य नगर निवासी ने भाग लिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।