नई उड़ान वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा अपने 103वें प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्री सिद्ध बाबा सोढल के मेले के उपलक्ष में लंगर लगाया गया। नीरज अग्रवाल ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल का मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है और इसमें लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। योगेश कुमार ने बताया कि आज हमारी संस्था द्वारा मेले के उपलक्ष में चने-कुलचे, ब्रेड और हलवे का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रमन गुप्ता, राजन गुप्ता, अंशुमान सहगल, हेमंत थापर, बबलू, संदीप बंसल, विशाल मेहता, सर्वेश कौशल, भूषण अग्रवाल, रुचि, आशिमा, रितु, रोज़ी आदि उपस्थित हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।