इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राजेंद्र नगर स्थित रेत मंडी क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम में भारी पैमाने पर अतिक्रमण लोगों के द्वारा कर लिया गया था। जिसका कोर्ट में केस चल रहा था और कोर्ट में केस इंदौर विकास प्राधिकरण जीतने के बाद उन्होंने इंदौर नगर निगम से अतिक्रमण मुहिम चलाने का आग्रह किया था। इंदौर विकास प्राधिकरण की मांग पर ही आज इंदौर की नगर निगम का रिमूवल दस्ता के द्वारा रेत मंडी क्षेत्र में बनी 70 से अधिक कच्ची पक्की दुकानों को हटाने का काम किया गया।

नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण की मांग के चलते इंदौर नगर निगम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई इंदौर नगर निगम की नहीं है चुकी इंदौर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। नगर निगम की टीम के द्वारा एक गाय का बड़ा हटाने पर बजरंगियों ने हमला कर बहुत बुरी तरीके से निगम के अधिकारी कर्मचारियों को रोड़ पर दौड़ा-दौड़ा के पिटा था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।