जालंधर: नगर निगम जालंधर के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश के बाद शहर के सबसे बड़े डिफाल्टरों पर बिल्डिंग ब्रांच ने कार्ऱवाई शुरू कर दी है। नगर निगम ने नेशनल हाईवे पर 56 कनाल जमीन में स्थित बाथ कैसल के मालिक को नोटिस भेजा है। बाथ कैसल के मालिक पिछले 6 साल से पैसे नहीं जमा कराए हैं।नगर निगम ने बाथ कैसल के मालि को 1.58 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही पिछले 6 साल का ब्याज भी लगाया जाएगा। ये नोटिस बाथ कैसल को रेग्युलाइजेशन करने को लेकर भेजा गया है। इसके साथ ही कई अन्य पैलेस मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी है।साल 2017 में रेग्युलाइजेशन पालिसी आई थी, तब बाथ कैसल के मालिक ने एफीडेविट देकर कहा था कि भी फीस बनेगी, नगर निगम के खाते में जमा करवा देंगे। साल 2018 में बाथ कैसल के मालिक को नगर निगम ने 1,01,74,427 रुपए का नोटिस भेजा था। तब बाथ कैसल के मालिक ने इस रकम का 15% यानि 15,26,165 रुपए जनवरी 2018 में जमा करवा दिया था

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।