नवजोत सिद्धू के पाक PM इमरान खान को बड़ा भाई कहने से मचे विवाद में पंजाब के आम आदमी पार्टी कुलतार संधवां भी कूद पड़े हैं। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दौरे से पहले उन्होंने कहा कि हमें नफरत की राजनीति नहीं करनी चाहिए। दोनों देशों के बीच व्यापार खुले तो भारत और पाकिस्तान में खुशहाली आएगी।संधवां की बात इसलिए भी अहम है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सिद्धू की आलोचना की थी। उन्होंने इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर देश और पंजाब के लिहाज से कांग्रेस और सिद्धू के पाक प्रेम को लेकर चिंता जताई थी।MLA कुलतार संधवां ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का हर इंसाफ पसंद नागरिक चाहता है कि दोनों देशों में नफरत की दीवार टूटे, ताकि दोनों जगह व्यापार के जरिए खुशहाली आ सके। सरहदों पर तनाव घटे। नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ने वाले हमारे फौजी आम घरों के बच्चे होते हैं। नफरत की आग फैलाकर शहीदों के ऊपर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले नेताओं के नहीं।राघव चड्ढा ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान सिद्धू का पाक प्रेम उमड़ रहा है। वह इमरान खान का महिमामंडन कर रहे हैं। पंजाब बॉर्डर स्टेट है। बीएसएफ रोजाना कई ड्रोन अटैक फेल करती है। रोजाना हेरोइन और हथियार पकड़ती है। पाकिस्तान पंजाब के जरिए देश में आतंकवादी, ड्रोन और नशा भेजता है। अगर पंजाब में सत्ताधारी नेता ही पाकिस्तान प्रेम में पड़ जाएंगे तो यह देश और पंजाब की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। अगर व्यापार के लिए बॉर्डर खोलेंगे तो चार गुना हथियार, नशा और आतंकवादी भारत भेजे जाएंगे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।