जालंधरः नया सत्र शुरू होने पर सेंट सोल्जर ग्रुप में छात्रों की चहल पहल शुरू हो गई। इस नए सेशन में नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा और प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कहा के सेशन 2019 -20 में हमारा एजेंडा वैल्यू बेस्ड एजुकेशन रहेगा जिसमें छात्रों ,उनके माता पिता और अध्यापकों की स्पेशल वर्कशॉप लगवाई जायेँगी। ग्रुप द्वारा चुने गए स्पेशल एडुकेटर्स इसमें ट्रेनिंग देंगे। श्री चोपड़ा ने कहा के समाज में वैल्यूज को लेकर युथ में आ रहे बेहविरल बदलाव के चलते यह कदम उठाया जाएगा ,माँ बाप ,छात्र और अध्यापकों को एक लड़ी में पिरोने , गुरु -शिश वाली सन्मान की भावना जगाने , पेरेंट्स -चाइल्ड रिलेशन्स को मजबूत बनाने में यह वर्कशॉप मदद करेंगी। श्रीमती चोपड़ा ने कहा के वैल्यूज के बिना शिक्षा अधूरी है और सिस्टम भी फेल है क्यूंकि हम वैल्यूज के बिना अच्छे छात्र नहीं त्यार कर सकते। माह में दो वर्कशॉप का आयोजन स्कूल्ज, कॉलेज जैसे पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, लॉ, बी.एड, को-एड आदि में होगा जिसमें छात्र ,अध्यापक और अभिवावक बारी बारी भाग लेंगे। हमारे एडुकेटर्स इन सबके इनपुट भी लेंगे तांकि कोआर्डिनेशन को और बेहतर बनाया जा सके।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।