बिहार : मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवजात शिशु का शव कूड़े में फेंक दिया गया था। शव को कूड़े में पड़ा देख कुत्तों ने उसे अपना शिकार बना लिया।मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 के पास की है। बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में बच्चे का शव पड़ा हुआ था। कुत्ते उसे नोच-नोच कर खा गए। नवजात शिशु के सिर और पैर को कुत्ते खा गए। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी।इधर,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आशंका जताई जा रही है कि परिजनों ने मृत शिशु को दफनाने के बजाय कूड़े में फेंक दिया होगा। हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।