जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमानो से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को प्रवचनों का रसपान करवाते हुए कहते है कि *नाम जप ले निमानी जिंदे, ओखे वेले कम आवेगा* का अर्थ है, हे निंदक जीव, नाम का जप कर ले, क्योंकि मुश्किल समय में यह तुम्हारी मदद करेगा। आज भागदौड़ की जिंदगी में कई बार इंसान चाहकर भी नाम जप नहीं कर पाता है। नाम जप के लिए यदि समय नहीं निकाल पा रहे तो मानसी नाम जप जरूर करना चाहिए, यानि अपने काम को करते हुए भगवान का नाम सुमरिन करते रहना। जैसे कि यदि गाड़ी चला रहे हो अथवा पैदल घूम रहे हो, हर वक्त जब भगवान का ध्यान करोगो तो उनसे आपका एक नजदीक का रिश्ता बन जाएगा।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि नामजप से बढक़र कोई साधना नहीं है। तुम जो चाहो सो करो, पर नाम लेते रहो। अन्य किसी साधन की कोई जरूरत नहीं है। बस निष्ठा के साथ नाम जपते रहो।
उन्होंने कहा कि भवसागर से पार उतरने का सबसे श्रेष्ठ साधन है ध्यान और ध्यान का आधार है नाम-जप। नाम-जप चलता फिरता परमात्मा है। ध्यान तो दिन में दो घंटे ही करना होता है, शेष समय में नाम जप ही सुलभ और श्रेष्ठ साधन है। इसमें भी अखंड नाम जप की महिमा तो अतुलनीय है। नाम जप ईश्वरीय शक्ति का आहार है। जैसे हम अतिथि को प्रसन्न करने के लिए स्वादिष्ट पकवान परोसते है, वैसे ही ईश्वर को रिझाने के लिए एकाग्रचित्त श्रद्धाभाव से लय-तालपूर्वक किया गया नाम-जप बहुत श्रेष्ठ आध्यात्मिक भोजन है। नाम धुन एक अलौकिक आनंद की जननी है। इसमें डूबने के लिए आवश्यक है कि जपकर्ता अपने आपको उसमें विलीन कर दे।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, समीर कपूर, विवेक सहगल,वासवी ,विवेक अग्रवाल, अकुल सरीन, राकेश प्रभाकर पूनम प्रभाकर, दिशांत शर्मा, जानू थापर, अमरेंद्र कुमार शर्मा,सरोज बाला,नरेश,कोमल, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र कुमार,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत,जोगिंदर सिंह, डॉ गुप्ता, अमनदीप,परमजीत सिंह, दानिश, रितु,सौरभ अरोडा, रुपाली अरोडा,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन ,संजीव शर्मा,मुकेश,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, विक्की शर्मा, संदीप शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला,जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ, नरेश,दिक्षित, अनिल, अजय,रेखा सहगल,मोहित राणा,गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा,वरुण,विवेक शर्मा, नितिश, भोला शर्मा,गुलजार खोसला, अमृतपालसिंह,अमित शर्मा, हंसराज,संदीप शर्मा, दीपक कुमार, अश्विनी शर्मा ,कुलविंदर सिंह मल्ल, रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश,गौरव जोशी, प्रशांत,सौरभ मल्होत्रा,सुभाष डोगरा, ऋषभ कालिया, प्रिंस कुमार,कन्हैया सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।