मानयोग श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर IPS कमिश्नर पुलिस जालन्धर और श्री सचिन गुप्ता IPS ADCP कम DCPO कमिशनरेट जालन्धर जी के निर्देशानुसार सब डिवीजन सांझ केंद्र सेंट्रल, थाना डिविजन नंबर 4, और साँझ केंद्र डिविजन 2,3,8 नयी बारादारी, बस्ती बावा खेल कमिशनरेट जालन्धर की और से इंस्पेक्टर संजीव कुमार भनोट, SI लखविंदर जीत सिंह Asi सुभाष चन्दर Asi सुखविंदरपाल सिंह Asi सुरेश कुमार Asi रणजीत सिंह Asi सुशील कुमार के नेतृत्व में शहरवासीओं को नशे के खिलाफ समीनार करवाया गया
जिसमे श्री सचिन गुप्ता IPS ADCP हैड क्वार्टर कम DCPO कमिशनरेट जालन्धर और समाज सेविका श्री मति प्रवीण अबरोल श्री मति दीपाली बागड़िया श्री मति उर्मिल वैध श्री मति नीरु जैरथ श्री मति हर्ष गुप्ता श्री पंकज महता श्री मति निर्मल जीत कोर प्रिंसिपल सुरिन्दर महाजन ने लोगों को जागरूक किया समाज के ऊपर पड़ रहे दुष्प्रभाव और आने वाली पीढ़ी के नुकसान के बारे मे अलग अलग उदाहरण दे कर समझाया गया और आम जनता को नशा रहित जिंदगी जीने का संदेश दिया गया इस अवसर पर सब डिवीजन सांझ केंद्र सेंट्रल थाना डिविजन नंबर 4 जालन्धर से नशा छुड़ायो केंद सिविल अस्पताल जालन्धर तक स्कूल के बच्चों ने पैदल मार्च में हिस्सा लिया इस अवसर पर समाज सेवक गुरदीप सिंह सोनू साहोता कनव सग्गी परवीन भारती गुरजीत राय दिवा जेटली नारिन्दर कोर मुस्कान मधु गोगना किरण बाला विजय कुमारी उषा रानी आदि मोजूद थी
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।