दिल्ली:जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार शाम एक खौफनाक वारदात हुई। बदमाशों ने आपसी रंजिश में 21 वर्षीय युवक अमन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जब अमन के दोस्त के पिता पवन उन्हें बचाने पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पवन की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस को सोमवार शाम करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि जहांगीरपुरी के के-ब्लॉक की झुग्गी में कुछ लोगों पर चाकू से हमला हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि अमन और पवन खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हैं। दोनों को तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। अमन की हालत बिगड़ने पर उन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।