जलांधर   15 अक्टूबर (नितिन कौड़ा  ) :नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मानवाधिकार सेल की सह संयोजक आरती राजपूत ने कहा कि अगामी निगम चुनावों में मानवाधिकार सेल अहम रोल अदा करेगा तथा मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले निगम चुनावों में हमारी पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और शहर में अपना मेयर बनाएगी।उन्होंने कहा कि शहर में मानवाधिकार सेल को मजबूत करने के लिए व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियों को लगातार नगर निगम के सभी वार्डों में आम जनमानस तक पहुँचाने के लिये पूरी तरह वचनवद्ध होकर कार्य कर रहे है।उन्होंने कहा कि इसी के तहत जिले में टीम का विस्तार करते हुए जालंधर शहरी से रवि विनायक को मानवाधिकार सेल का संयोजक नियुक्त किया गया और अब जल्दी ही पूरी कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।उन्होंने कहा कि शहर में मानवाधिकारों का हनन अस्वीकार्य है और इसके वे और उनकी टीम पूरी तरह वचनबद्ध होकर निस्वार्थ भाव से कार्य करती रहेगी।भाजपा मानवाधिकार सेल प्रदेश सयोजक अतुल कपूर ने कहा कि इस बार निगम चुनावों में हमारा सेल पूरी तरह से समर्पित होकर पार्टी की जीत के लिए सभी वार्डों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जायेगा और पंजाब में निगम चुनावों में भाजपा अपना परचम लहरायेगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।