जालंधर :निजी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स ने अपने क्वार्टर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रजिया सुल्ताना वासी कंदोला रोड गांव पासला के तौर पर हुई है।वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक यहां आया था। मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि मृतका के मोबाइल में इस संबंध में कोई जानकारी हो सकती है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।जानकारी के रजिया सुल्ताना निजी हॉस्पिटसल में स्टाफ नर्स की जॉब कर रही थी। वह मखदूमपुरा स्थित शिवालिक अपार्टमेंट्स में रहती थी। बताया जा रहा है कि जब पुलिस वहां जांच करने पहुंची तो किचन का सामान काफी बिखरा व टूटा पड़ा हुआ था।पुलिस के मुताबिक फिलहाल सुसाइड का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।