
जालंधर:नीमा फीमेल फोरम जालंधर
की ओर से चिकित्सा क्ेत्र में
ज्ञानवर्धन और विशेषज्ञता बढ़ाने
के उद्देश्य से स्थानीय होटल में एक
भव्य शैक्षिक सीएमई का
आयोजन जिला अध्यक्ष डा रीना
कक्कड़ की अद्यक्षता मे किया
गया। सर्वप्रथम धन्वंतरि पूजन
उपरांत नीमा पंजाब की अध्यक्ष डा
वीणा गुम्बर, नीमा जालंधर
अध्यक्षडा रीना कक्कड़
महासचिव वनिता गोस्वामी, डा
परविंदर बजाज,डा अनिल
नागरथ, द्वारा दीप प्रज्वलित कर
कार्यक्रम काआरम्भ किया गया।एडवांस
फर्टिलिटी सर्विंसेज एवं
आईवीएफ सेंटर,जालंधर की डा
मीनू भनोट ने महिलाओं की
सेहत से जुड़ी कई बीमारियों ें
एंडोमेट्रियोसिस और
एडिनोमायोसिस के बारे मे
जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
इन स्थितियों में गर्भाशय की परत
(एंडोमेट्रियम) अपनी जगह से
हटकर शरीर के अन्य हिस्सों में
बढ़ने लगती है। इसका असर
केवल मासिक धर्म पर ही नहीं
बल्कि, महिलाओं की पूरी
जीवनशैली पर पड़ता है। सही
जांच और समय पर इलाज से
महिलाओं का जीवन न केवल
आसान हो सकता है बल्कि उन्हें
मातृत्व का सुख पाने का अवसर
भी मिल सकता है।
इस मोके पर प्रधान डा रीना
कक्कड़ ने उपस्थित सभी नीमा
सदस्यों का ध्यवाद करते हुए
कहा कि नीमा फीमेल फोरम का
उद्देश्य चिकित्सकों को समय-
समय पर नईं जानकारी और
चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे शोध से
अवगत कराया जाए। इस प्रकार
की सीएमई न सिर्फ.हमारे ज्ञान को
समृद्ध करती है, बल्कि मरीजों की
बेहतर देखभाल और उपचार में
भी सहायक सिद्ध होती है। हम
चाहते हैं कि चिकित्सक समुदाय
लगातार अपडेटेड रहे और समाज
को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान
कर सके।
मंच संचालन की जिम्मेदारी
निभाते हुए नीमा की महासचिव
डॉ. वनिता गोस्वामी ने सभा में
उपस्थित सभी” का आभार व्यक्त
किया। इस अवसर पर उन्होंने
‘कहा कि संगठन ही शक्ति है, यही
हमारे अस्तित्व और सफलता का
आधार है। जब हम मिलकर
चलते हैं तो राहें आसान हो जाती
हैं और मंजिलें भी करीब आजाती
हैं। उन्होंने कहा कि एकता और
सहयोग सेही संगठन की पहचान
मजबूत होती है तथा इसी भाव से
नीमा समाज और चिकित्सा क्षेत्र में
नई ऊँचाइयाँ छता रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
फोरम की कैशियर डॉ. वंदना यश
का भी विशेष योगदान रहा। उनके
सक्रिय सहयोग और समर्पण ने
आयोजन को प्रभावशाली एवं
यादगार बनाने में अहम भूमिका
निभाई। इस अवसर पर डा वीणा
गुम्बर, डा वंदना यश, डा वनिता
गोस्वामी, डा वनिता चांदना,
सुनीता, डा जसप्रीत कौर, डारिंकू
मदान, डा मीनल, डा रीना
मल्होत्रा, डा सुनीता नागरथ, डा
अंजना, डा सीमा पाठक, डा सुमन
शर्मा,डा रेण, डा गीता गुगलानी,
‘डा मोनिका मेहता, डा सुप्रिया, डा
परविंदर बजाज, डा विशाल
भनोट, डा राजेश चांदना, डा
वरुण अग्रवाल, डा नवनीत सिंह
‘डा अनिल नागरथ, डा विपुल
कक्कड़, डा दिनेश जग्गी, डॉ
योगेश, डा नरिंर जुनेजा विशेष
रूप से उपस्थित रहे