
पिछले दिनों पूना में आयोजित नीमा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में डा परविंदर बजाज को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय महासचिव चुना गया
चुनाव की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए डॉ अनिल नागरथ ने बताया कि पिंपरी चिंचवड़ पूने में अदित्य बिड़ला अस्पताल में मुख्य चुनाव अधिकारी अमरावती से डॉ मनोज कुमार सांगले जी तथा दो सहायक निर्वाचन अधिकारी नासिक से डॉ दिवेंद्र बच्चाव तथा संभाजी से डॉ किरन देशपांडे की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए
कुल 29 फार्म प्राप्त हुए जिनमें
प्रधान पद के लिए एक
सैक्टरी जनरल पद के लिये दो
तथा
कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक उम्मीदवार मैदान में थे
जिनमे से २३ फार्म सही निकले
इनमें से भी वाराणसी से सैक्टरी जन. के उम्मीदवार डॉ एस एन पांडे जी के डॉ परविंदर बजाज के हक में नामांकन वापस लेने के कारण पहले के तीनों पद सर्वसम्मति से चुनें गए
इसके साथ ही नीमा पंजाब की टीम ने डॉ अनिल नागरथ के नेतृत्व में तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प वर्षा और शाल देकर सम्मानित किया
आज यहाँ जालंधर रेलवे स्टेशन पहुँचने पर उनका तथा साथ आये पंजाब नीमा के महासचिव डॉ अनिल नागरथ ने बताया कि नीमा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों से खचाखच भरे सभागार मे पूर्ण करतल ध्वनि से डॉ परविंदर बजाज को जैसे ही सर्वसम्मति से महासचिव की घोषणा की गई वैसे ही पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें बधाई दी
वहीं पर डॉ बजाज ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे वो पंजाब नीमा के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सेवा करते रहे हैं वैसे ही इस पद की ज़िम्मेदारी सँभालने के बाद तन मन से सेवा करते रहेंगे
सिटी स्टेशन पर भी पहुँचने पर जालंधर नीमा के अध्यक्ष डॉ एस पी डालिया अपनी पूरी टीम के साथ पहुँचे थे जिनमें राष्ट्रीय वीमेन फोरम की डा वीना गूंबर ,डा सुनीता नागरथ , डॉ संजीव धवन , डॉ वरूण अग्रवाल डॉ सतबीर सिंह ,डॉ दिनेश शर्मा और जालंधर वीमेन सैल की अध्यक्ष डॉ रीना कक्कड़ अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थी