जालंधर: नूरपुर रायोवली मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की तरफ से उघोगपतियो का एक डेलीगेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत गंभीर के नेतृत्व जालंधर शहर के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख से मिला… इस मौके पर प्रशांत गंभीर ने बताया कि की घोगडी रोड पर स्मार्ट सिटी का वॉटर सरवेसट का काम चल रहा है जिस कारण सड़क को तोड कर पाइप डाले जा रहे हैं जिसके कारण एक तरफ से रास्ता बंद कर दिया गया है फैक्ट्री के मजदूरों को जाने के लिए दूसरी तरफ से नहर के बिल्कुल साथ कच्चे रास्ते से जाना पड़ता है जहां पर रात के समय में वारदात तेजी से बढ़ गई है एवं रात के समय में लगातार फैक्ट्री में चोरी की वारदाते भी बढ़ गई है इस सारे मामले की जानकारी जालंधर शहर के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के ध्यान में लाई जिस समय उन्होंने तुरंत आदमपुर के डीएसपी कुलवंत सिंह से बात की एवं रात के समय में पुलिस गश्त बढ़ाने की हिदायत दी एवं एसएसपी द्वारा कहा गया कि वह समय-समय पर खुद भी इसको चेक करेंगे.. इस मौके पर उघोगपतियो ने कहा कि हमारी शिकायतें मकसूदां पुलिस स्टेशन पर पैंडिंग पड़ी है..इस मौके पर राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र मेहता, नरेश जैन, मुकेश भोला, अभिन घवन, राजन गुप्ता, राजीव बहल, अरून तलवाड़ प्रेम कुमार महाजन, राकेश चढ़ा व वह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।