पटियाला: प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग एम्पलाई यूनियन, पंजाब एडिड एवं अनएडिड के तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मंडल यूनियन के महासचिव स. जगदीप सिंह की अध्यक्षता में स. परगट सिंह, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री पंजाब को मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के स. शमशेर सिंह, खालसा कॉलेज पटियाला, स. अमरीक सिंह, पब्लिक कॉलेज समाना, स.हरिन्द्र सिंह, माता गुजरी कॉलेज फतेहगढ़ साहिब, हरजिन्द्र सिंह, आर.एस.डी. कॉलेज फिरोजपुर एवं सुरेश कुमार, गुरू नानक खालसा कॉलेज लुधियाना थे। महासचिव स. जगदीप सिंह ने मुख्यमंत्री पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री स. परगट सिंह एवं शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को यूनियन की मांगों के बारे में अवगत करवाया आर विस्तापूर्वक चर्चा की गई। यूनियन की मांगों में मुख्यत: १-१२-११ से संशोधित गे्रड पे, संशोधित हाउस रैंट, संशोधित मंहगाई भत्ता, स्टेप अप इंक्रीमेंट, कंट्रैक्ट पूरा होने वाले कर्मचारियों को रैगुलर करना, आदि हैं। जगदीप सिंह ने सरकार को यह भी अपील की कि नए पे-स्केल की सिफारशों को सरकारी कर्मचारियों के साथ ही एडिड कॉलेजों के नॉन-टीचिंग स्टाफ को भी लागू किया जाए।
उच्च शिक्षा मंत्री पंजाब स.परगट सिंह ने यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को पहल के आधार पर हल करेंगे ताकि नॉन टीङ्क्षचग कर्मचारियों में पाए जाने वाले रोष को खत्म किया जा सके और शिक्षा का स्तर उंचा उठाया जा सके। महासचिव स. जगदीप सिंह ने इस बैठक का समय दिलवाने में दिए गए योगदान के लिए एम.एल.ए. नार्थ जालंधर बावा हैनरी तथा  रवि मैनी, एच.एम.वी.कॉलेज व उनकी टीम का विशेष तौर पर यूनियन की तरफ से धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।