दिल्ली: गार्डेन गैलेरिया में एक बार विवाद फिर हुआ है. पार्टी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की. गनीमत ये रही की सभी सुरक्षित हैं. ये रविवार देर रात की घटना है. मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. ऑस्कर बार में बैठकर पी शराब और फिर बवाल किया. ये थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की घटना है.