फगवाड़ा 15 मई (शिव कौड़ा) दोआबा की प्रमुख समाज सेवी संस्था सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा द्वारा सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उद्योगपति जतिंद्र सिंह कुंदी के सहयोग से आओ पुन्य कमायें प्रोजैक्ट के अन्तर्गत एक जरूरतमंद वृद्ध की आंख का फ्री आप्रेशन करवाया गया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. तुषार अग्रवाल की टीम ने बुजुर्ग का ऑपरेशन किया और लेंस डालकर नई रोशनी प्रदान की। इस संबंधी आयोजित समागम में बतौर मुख्य अतिथि थाना सिटी फगवाड़ा के एडिशनल एस.एच.ओ. आदित्य शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने सभा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आंखों की महंगी सर्जरी को बिल्कुल मुफ्त करवाना गरीब परिवारों से संबंधित जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे नेक कार्यों में योगदान अवश्य देना चाहिए। इस दौरान डा. तुषार अग्रवाल ने आंखों की देखभाल के बारे में जानकारी दी और कहा कि आंखों की किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका अस्पताल यथा संभव आंखों के ऑपरेशनों में सहायता करना जारी रखेगा। कार्यक्रम के दौरान रिटा. हेड मास्टर नरेश कोहली ने भी सभा की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुन्य का काम है जिससे दृष्टि बाधित लोगों की आंखों को नई रोशनी मिल रही है। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जरूरतमंद बुजुर्ग की आंख में फोल्डेबल लेंस डाला गया है। उन्होंने सभा के प्रोजैक्टों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सभा द्वारा एडिशनल एस.एच.ओ आदित्य शर्मा को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभा के महासचिव डा. विजय कुमार, राज कुमार कनौजिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. कुलदीप सिंह कैशियर, हरजिंदर गोगना सदस्य सलाहकार समिति, नरेंद्र सैनी, मैडम प्रितपाल कौर तुली, अंजू खुराना, गुरदीप सिंह तुली, परमजीत राय, राज बसरा, अनूप दुग्गल, डा. नरेश बिट्टू, राकेश कोछड़, गुरशरण बस्सी, मैडम तन्नू, साहिबजीत सिंह, जशन मेहरा, मनदीप बस्सी, राज कुमार राजा, जगजीत सेठ, मैडम सपना शारदा, मैडम रमनदीप कौर, मैडम आशु बग्गा आदि मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।