
जालंधर- वार्ड नंबर 51 के मोहल्ला गीता कॉलोनी में सड़क का काम आज कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर वनीत धीर,वार्ड प्रभारी प्रवीण गोरिया के दिशा निर्देशों पर शुरू हो गया।आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 51 की प्रभारी प्रवीण गोरिया पत्नी सुभाष गोरिया ने बताया कि लम्हें समय से कांशी नगर मोड़ से लेकर गीता कॉलोनी, ग्रीन एविन्यु तक सड़क की खस्ता हालत थी।बरसातों के दिनों में लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।जिसके मद्देनज़र यह सारी समस्याएं कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर वनीत धीर को मिलकर बताई उन्होंने तरुन्त गीता कॉलोनी सड़क का कार्य सबसे पहले शुरू करवा दिया और बाकी रहती सड़को का काम जैसे न्यू दशमेश नगर पाले का खुह,न्यू गीता कॉलोनी, गीता कॉलोनी और गुरु नानक नगर की मुख्य सड़क का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि वार्ड में मेयर वनीत धीर और कैबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत के दिशा निर्देशों पर नई लाइटें भी लगाई गई और जो लाइटें खराब थी उसे ठीक भी करवाया जा रहा है।प्रवीण गोरिया ने कहा कि वार्ड को ग्रीन बनाने के लिए लोगो का समर्थन दिल से मिल रहा है मै आभारी हूँ वार्ड वासियो की। इस अवसर पर आज एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह,सुदिष्ट पंडित, आशा दिमाथिया,सुरिंदर बाजवा,हरमेश वालिया,सन्नी वालिया ने मंत्री पंजाब सरकार मोहिंदर भगत और मेयर वनीत धीर का धन्यवाद किया जिन्होने आज सड़क का काम शुरू करवाया।