मुकेरियां : जालंधर-पठानकोट रोड पर मुकेरियां के पास पंगाला में लगातार दूसरे दिन भी किसानों का सड़क पर बैठ कर धरना जारी है। गत रात भी किसान सड़क पर धरना लगा कर बैठे रहे। किसानों का कहना है कि जब तक अनाज मंडियों में धान की खरीद नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा।
किसानों के इस धरने के कारण यातायात बिलकुल ठप्प है पर प्रशासन द्वारा अन्य रास्तों गाड़ियों को गुजारने की कोशिश की जा रही है। इस धरने के कारण मुकेरियां शहर और आसपास दसूहा, ऊंची बस्सी आदि में भी गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई है। किसानों का यह धरना रात भर भी जारी रहा।