जालंधर ( ) : अकाली नेता सुभाष सोंधी के बेटे हिमांशु सोंधी पर जानलेवा हमले करने के आरोपी गैंगस्टर पंचम व पिंपू और साथियों की तलाश जारी है। पंचम की तलाश में सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा हिमाचल के मैकलोडगंज में छापा मारा गया लेकिन पंचम वहां से भाग निकला। हालांकि होटल मालिक अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस रेड पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अगर पंचम की गाड़ी कब्जे में ले ली गई तो वह कैसे पुलिस के हाथ से निकल गया। कहीं इसमें कोई सैटिंग का खेल तो नहीं। अब अगर वह गाड़ी से नहीं भागा तो फिर क्या सीआईए स्टाफ के सामने वह पैदल ही भाग गया और अगर पैदल भागा भी है तो कितनी दूर तक भागा होगा। उसे आसानी से पकड़ा जा सकता था। सीआईए स्टाफ अगर होटल मालिक को पकड़कर लाई है तो होटल मालिक अरुण को पता ही होगा कि कौन सा रास्ता किधर जाता है इसलिए थोड़ी सी सख्ती से की गई पूछताछ पंचम तक पुलिस को ले जा सकती थी। लेकिन लगता है कि सब सैटिंग का खेल है। इसी बीच खबर ये भी है कि सीआईए स्टाफ इंचार्ज भगवंत सिंह का तबादला करके सुखजीत सिंह को कमान दे दी गई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।