जालंधर : आज कल के समय में भी ऐसी काफी लोग है जो लड़की के पैदा होने पर दुखी जो जाते है व् अफ़सोस ज़ाहिर करते है | लेकिन कुछ माँ बाप ऐसे भी हैं जो आज भी अपने बेटी के होने पर गर्व महसूस करते हैं | हरनाज़ विर्क और उनके माता पिता इसकी सबसे बढ़ी उधारण हैं | हरनाज़ बचपन से ही म्यूज़िक का शौंक रखती थी जिसकी वजह से आज उन्होंने इसी लाइन में एक ऐतिहासिक नाम
कमा लिया है। मीडिया से बात करते हुए हरनाज़ ने कहा,”सबसे पहले मैं अपने माता पिता व् अपने उन गुरुओं का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे गाना सिखाया | इसके साथ ही मैं धन्यवाद करना चाहूंगी अपनी ऑडियंस का जो मेरे गानों को सुनते हैं और प्यार दिखते हैं | अंत में मैं ख़ास तौर से धन्यवाद करना चाहूंगी पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में बदलाव लाने वाले बंटी बैंस जी का जिन्होंने मेरे
म्यूज़िक को सुना,परखा व् मुझे अपना हुनर दिखने का मौका दिया | ” इस पर बंटी बैंस बोले, “पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री अब एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है | अब हम केवल पंजाब तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक छाए हुयें हैं | ऐसे टाइम पर एक लड़की को ये मौका मिलना मेरे लिए बेहद ख़ुशी व् गर्व की बात है |” युद्धवीर मानक ने कहा, “मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है हरनाज़ को देख कर |
इनके साथ काम करने में मुझे और बी ज़्यादा ख़ुशी मिलेगी | इनके साथ का करने पर मेरी ऑडियंस को भी बेहद अच्छा लगेगा | हम शायद आने वाले समय पर एक ट्रैक भी साथ में करें |” प्रेस कांफ्रेंस में बैठे जस्सी विर्क ने भी युद्धवीर मानक की हाँ में हाँ मिलाई और साथ ही बताया की हरनाज़ के साथ काम करके उन्हें बेहद अच्छा लगा | साथ ही उन्होंने दर्शकों से दरख्वास्त की कि हरनाज़ के टैलेंट को अच्छी तरिके से शेयर करें जिस से और लड़किओं को भी आगे आने में प्रेरणा मिले अंत में हरनाज़ ने कहा, “मैं चाहती हूँ कि इस बात को हर जगह तक पहुंचाया जाये जिस से कोई बी लड़की हिम्मत ना हारे व् अपने पैशन को अच्छे से फॉलो करे |