भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनामस जालंधर के पी.जी. डिपार्टमैंट आफ इंगलिश की ओर से लिटमेनिया-22 (एन ओड टू क्रिएटीविटी) इंटर कालेज इंगलिश फैस्टीवल का आयोजन किया गया। पंजाब एवं चंडीगढ़ के विभिन्न कालेजों एवं यूनिवर्सिटीयों से आई 25 से भी अधिक टीमों ने इस आयोजन में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया। श्री चंद्र मोहन,प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। वंदे मातरम और ज्योति प्रज्जवलन के पश्चात विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य मेहमान का तथा लिट्रेरी फैस्टीवल में भाग लेने के लिए आई टीमों और उनके साथ आए प्राध्यापकों का अभिनंदन किया। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने लिटमेनिया फैस्टीवल के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्य मनुष्य को अधिक संवेदनशील, संजीदा, सहानुभूतिपूर्ण बनाता है और जीवन के प्रति उसके दृष्टिकोण एवं चिंतन को गहराई देकर उसे और बेहतर व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करता है परन्तु आज विज्ञान और तकनीक की तरक्की के दौर में साहित्य के पाठकों की संख्या कम हो रही है। उन्होंने कहा कि युवा विद्यार्थियों को साहित्य के सौंदर्य और मानवीय पक्षों के प्रति संवेदनशील बनाना ही इस लिटरेरी फैस्टीवल का मूल उदेश्शय है। इस प्रोग्राम में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों से सम्बोधित होते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं जहां विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक उत्तम मंच प्रदान करती हैं वहीं साथ ही उनमें मुकाबले की साकात्मक भावना पैदा करते हुए उन्हें विषय का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करती हैं। मुख्यातिथि श्री चंद्र मोहन ने इस मौके पर विद्यार्थियों से सम्बोधित होते हुए विद्या से प्राप्त होने वाले ज्ञान को मनुष्य का तीसरा नेत्र बताया और सभी विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित करते हुए अपने जीवन और भविष्य को संवारने की पे्ररणा दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साहित्य, अभिनय, कला, बौद्धिकता एवं संगीत के अदभुत सामंजस्य से प्रस्तुत किए गए इस फैस्टीवल में शामिल होना उनके लिए सुखद एवं गर्वमिश्रित अनुभूति है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में युवा पीढ़ी को साहित्य के साथ जोडऩा एक गम्भीर जरुरत है और लिटमेनिया जैसे आयोजन इस उद्देश्य की ओर एक साकात्मक कदम है। प्रोग्राम की पहली आईटम लिटरेरी प्रेड में के.एम.वी. की छात्राओं ने अंग्र•ाी भाषा एवं साहित्य से जुड़ी हुई विभिन्न हस्तिओं को मंच पर प्रदर्शित किया जिनमें साक्शी के द्वारा सरोजनी नायडू, भूमिका के द्वारा प्रीति शिनोय, कृतिका के द्वारा सनो वाइट, मुस्कान के द्वारा शोभा-डे, निवेदित्या के द्वारा सिंडरेला, जसमीत के द्वारा रोमीयो एवं हिमाशी के द्वारा कलियोपेटरा के किरदार ने सभी का ध्यान अपनी केन्द्रित किया। इसके इलावा इस प्रोग्राम में लिटरेरी करैक्टरस कम अलाईव, पोइटीकल रेसीटेशन, क्वी•ा, पोट्रेट मेंकिंग आफ एन इंग्लिश लिटरेरी फिगर एवं टर्नकोट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश, तैयारी एवं आत्म विश्वास के साथ भाग लेते हुए अपनी कला को प्रदर्शित किया और अंग्रेजी साहित्य के विभिन्न किरदारों को मंच पर जीवंत किया। कैलीग्राफी प्रतियोगिता में डवीएट ने पहला, एस.डी. कालेज, जालन्धर ने दूसरा और ए.पी.जे. एवं बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर सरकारी कालेज, जालन्धर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया जबकि सांतवना पुरुस्कार के लिए माता गुजरी कालेज को चुना गया। लिटरेरी करैक्टरस कम अलाईव प्रतियोगिता में खालसा कालेज, अंमृतसर पहले, एच.एम.वी. कालेज दूसरे और कन्या महाविद्यालय एवं हिन्दू कन्या कालेज को तीसरे स्थान के लिए चुना गया जबकि सांतवना पुरुस्कार डी.ए.वी. कालेज, अमृतसर को प्राप्त हुआ। पोट्रेट मेकिंग प्रतियोगिता में के.एम.वी. पहले, लायलपुर खालसा कालेज दूसरे एवं खालसा कालेज, अमृतसर तीसरे स्थान पर रहा जबकि सांतवना पुरुस्कार के लिए लायलपुर खालसा कालेज फार वूमैन एवं एन.जे.एस. ए. सरकारी कालेज, कपूरथला को चुना गया इसके साथ ही पोइटीकल रेसीटेशन प्रतियोगिता में से खालसा कालेज, अमृतसर ने पहला, हिन्दू कन्या कालेज दूसरे एवं एम.सी.एम.डी.ए.वी. कालेज, चंडीगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया और एच.एम.वी. कालेज सांतवना पुरुस्कार प्रदान किया गया। टर्नकोट प्रतियोगिता में से के.एम.वी. पहले, एच.एम.वी. दूसरे और ए.पी.जे. कालेज, डी.ए.वी. यूनीवर्सिटी और जी.एन.ए. यूनीवर्सिटी तीसरे स्थान पर रहे जबकि सांतवना पुरुस्कार लायलपुर खालसा कालेज, जालन्धर को प्रदान किया गया। इस प्रोग्राम में से ओवरऑल ट्रॉफी खालसा कालेज, अमृतसर को प्राप्त हुई जबकि रनर्अप ट्रॉफी के लिए कन्या महाविद्यालय और दूसरी रनर्अप ट्रॅाफी के लिए लायलपुर खालसा कालेज, जालन्धर को चुना गया। प्राचार्या जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को मुबारकबाद देते हुए इस भव्य प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, अध्यक्षता, अंग्रेजी विभाग एवं समूह प्राध्यापकों के साथ-साथ स्टूडैंट काउंसल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।